अपराध शाखा - 2 की टीम ने एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा - 2 की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पान्सरा फाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पान्सरा फाटक के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है, जो कि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उनकी टीम ने पान्सरा फाटक पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव शादीपुर निवासी दाऊद खान पुत्र इकराम के नाम से हुई। जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।