सौहार्द की प्रतीक बनी जिला कारागार
यमुनानगर | NEWS - जिले का कारागार सांप्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल बना हुआ है। यहां बंदियों ने अपने दुख-दर्द के साथ आस्था भी बांट ली है। किसी भी धर्म का तीज-त्योहार हो, या कोई धार्मिक अनुष्ठान, हर कैदी इन्हें पूरी श्रद्धा के साथ मनाकर कौमी एकता को मजबूत करने में लगा है।
गुरुवार को जिला कारागार में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहाँ दो धर्म भाईचारे की मिसाल देते दिखाई दिए। मुस्लिम बंदियों ने इफ्तारी कर मंझला रोजा खोला तो वहीं उनके साथ हिन्दू बंदियों ने हनुमान जन्मोत्सव का अपना व्रत खोला व एक दूसरे को शुभकामनायें दी व अच्छे भविष्य की कामना करी। जिला कारागार की यह तस्वीरें हर किसी का दिल छू रही है। जहाँ एक तरफ धर्म को लेकर युद्ध छिड़ा रहता है तो वही जब इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है तो बहुत अच्छा महसूस होता है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : थापर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक उत्सव