Mann Ki Baat 100th Episode
रादौर, डिजिटल डेक्स।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सुशील बत्तरा के अनाज मंडी स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां वार्ड नंबर 13 के बूथ नंबर 177 से जुड़े कार्यकर्ताओं व अन्य ग्रामीणों ने सुशील बत्तरा व मंडल महामंत्री धनपत सैनी के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम का सुना।
इस अवसर पर धनपत सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सीधे तौर पर देश के लोगों के साथ जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ रहे है। ऐसे लोगों की प्रतिभा का विश्व स्तर पर चर्चा में लाने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है जो देश की जनता के लिए प्रेरणा बन सकते है।
जिससे प्रेरणा लेकर देश के अन्य लोग भी देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगातार विकास की गति को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। देश प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के कार्य किए जा रहे है।
हर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाभ मिल रहा है। जिससे लोग लाभाविंत हो रहे है और सरकार की नीतियों की सराहना कर रहे है। इस अवसर पर श्रवण जौहर, रविंद्र सैनी, वीरेंद्र सैनी, हरीश कुमार, राजकुमार शर्मा, प्रदीप खेड़की, प्रवीन बाबी इत्यादि मौजूद रहे।