मिल द्वारा अब तक 4.35 करोड़ यूनिट बिजली हरियाणा विद्युत निगम को की गई है निर्यात, चीनी मिलों में एथनॉल प्लांट लगाकर मिलो को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर !
कुरुक्षेत्र, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि शाहबाद शुगर मिल द्वारा अब तक 𝟐𝟏𝟎 करोड़ रुपए का भुगतान बैंकों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है और आगामी 𝟏 सप्ताह के अंदर-अंदर 𝟏𝟓 करोड़ रुपए ओर किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल वीरवार को शाहबाद में चल रहे एथनॉल प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। सहकारिता मंत्री का शुगर मिल में पहुंचने पर शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने स्वागत किया। सहकारिता मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शुगर मिल द्वारा 𝟕𝟏 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 𝟕.𝟓𝟎 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है।
इस सीजन में अब तक इस मिल द्वारा 𝟒.𝟑𝟓 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। उन्होंने एथनॉल प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया और चीनी व बिजली उत्पादन सहित प्रतिदिन की जा रही क्रेशिंग के बारे में भी जानकारी ली।
कहा कि किसानों के लिए कैंटीन एवं विश्राम गृह की भी सुविधा मुंह करवाई गई है। इसके अलावा 𝟔𝟎 केएलपी एथनॉल बनाए जाने के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 𝟓𝟑 लाख एथनॉल का उत्पादन किया है, यदि लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो कांट्रेक्टर पर पैनालिटी लगाकर पेमेंट भी रोकी जा सकती है। इस प्लांट के प्रदर्शन के आधार पर ही राज्य की अन्य मिलों में भी एथनॉल प्लांट लगाए जा रहे है ताकि मिलों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 𝟓 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने प्लांट में कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी का रजिस्टर भी चेक किया। सहकारी मिलों में इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा है तथा 𝟏𝟎.𝟕𝟓 प्रतिशत चीनी का उत्पादन हुआ है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 𝟓 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने प्लांट में कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी का रजिस्टर भी चेक किया। सहकारी मिलों में इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा है तथा 𝟏𝟎.𝟕𝟓 प्रतिशत चीनी का उत्पादन हुआ है।
इसके अलावा चीनी मिलों ने किसानों की 𝟖𝟎 प्रतिशत गन्ने की लगभग 𝟐𝟔𝟑 करोड़ राशि का भुगतान कर दिया है शेष राशि का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार का प्रयास है की समय पर किसानों को गन्ने की पेमेंट मिले और चीनी मिलें भी आत्मनिर्भर बने।
शाहबाद प्लांट को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने सहकारिता मंत्री को शुगर मिल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा एथनॉल ब्लेंडिंग पेट्रोल प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर निदेशक मंडल के सदस्य बलदेव कल्याणा, सदस्य नरेंद्र घराड़सी, सदस्य गुरराज सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।