कुमारी सैलजा 36 बिरादरी का करती है मान सम्मान - बतरा
यमुनानगर | NEWS - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सूंदर बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की मेहनत की बदौलत आज काँग्रेस कार्यकर्ता में जोश और हौसले से पार्टी मजबूत हुई है । कुमारी सैलजा के समय गरीब वर्ग को 100 वर्गगज के प्लाट दिए गए। राजीव आवास योजना और इन्दिरा आवास योजना से गरीब लोगों के मकान बनाए जाने व अन्य कार्यों के लिए केंद्र सरकार से सर्वाधिक फण्ड लाया गया था । गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कार्य करने में सैलजा ने आयाम स्थापित किए थे। चाहे व्यापारी वर्ग के स्टील उद्योग पर लगे टैक्स की पॉलिसी में बदलाव करवाने की बात हो। कुमारी सैलजा ने हमेशा जनता की आवाज को परमात्मा की आवाज मानकर बिना भेदभाव कार्य किये । जिसकी वजह से जनता आज भी काँग्रेस पार्टी को याद करती है।
काँग्रेस कार्यकर्ताओं को कुमारी सैलजा के कार्यक्रम का न्यौता देने पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कई गाँव का दौरा कर आमजन व काँग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम का न्योता दिया । इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा दिनांक 4 मई 2023, दिन वीरवार को शाम 4.00 बजे "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान के तहत भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं विफलताओं को उजागर करने और कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कोहिनूर पैलेस, गांव लेदी, जगाधरी जिला यमुनानगर में जनता को सम्बोधित करने पहुँच रहीं है।
उन्होंने सभी साथियों सहित भारी संख्या में पहुँचकर राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के विचार सुनने की अपील की। उन्होंने कहा कुमारी सैलजा ने हमेशा इलाके और प्रदेश की लड़ाई को बड़ी मजबूती से लड़ा है और हम सबको मिलकर काँग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है और हमारे नेता राहुल गाँधी और कुमारी सैलजा के हाथ मजबूत करने है । उन्होंने कहा आने वाली सरकार काँग्रेस पार्टी की है और आमजन की सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा । इस मौके पर सुरजीत सिंह ,बीर सिंह, मोनी , नरेश कुमार , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , मुकेश कुमार , पूरणचंद , फुलचन्द , संदीप कुमार , विपिन शर्मा , मनप्रीत सिंह लवली आदि मौजूद रहे ।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : होटल संचालक से सात लाख रुपये लूटने के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार