हरियाणा कौशल रोजगार निगम रिश्वत कांड मामले में वरिष्ठ IAS अधिकारी विजय सिंह दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज !
IAS Vijay Singh Dahiya Ki Anticipatory Bail Application Reject
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूनम चोपड़ा नाम की महिला को निगम में बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। उससे रिश्वत के पांच लाख रुपये पकड़े गए थे।
शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि आयुक्त विजय दहिया से व्हाट्सएप पर पूनम चोपड़ा ने उसके सामने बात की थी और उसके बाद मैंने अपनी 40 लाख रुपये की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में दो लाख रुपये दे दिए थे।
जिस दिन पूनम चोपड़ा को बकाया तीन लाख रुपये देने आया तो उस दिन भी उसने मेरे सामने विजय दहिया से बात की। पूनम चोपड़ा ने उसे बताया कि दो लाख पहले और तीन लाख रुपये अब आ गए हैं। इसके बाद ब्यूरो ने मौके पर महिला को गिरफ्तार कर लिया था। पूनम चोपड़ा का मोबाइल भी कब्जे में लिया था।