IPL मैच में सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -2 की टीम ने आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से ₹16 हज़ार की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लक्ष्मी नगर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान फ्रेंडस कालोनी निवासी विजय कुमार पुत्र जय राम व लक्ष्मी नगर निवासी पवन कुमार पुत्र रामदास के रूप में हुई। टीम को मौके पर नौ मोबाइल, रजिस्टर व 16 हजार की नकदी बरामद हुई। आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।