12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक सेल की टीम का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने स्कूटी पर सवार होकर नशा बेचने जा रहे एक युवक को अमादलपुर रोड से गिरफ्तार किया करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। और 4 महीने पहले ही जेल से बाहर और आते ही फिर से नशे का कारोबार शुरू कर दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी पर सवार होकर अमादलपुर रोड पर नशा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सोमनाथ, सतीश कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, गुरविंदर, अमरजीत प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ लाल सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान भारत सेवक नगर जगाधरी निवासी हिमांशु पुत्र कुलदीप के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी पर पहले भी दो मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है। स्नेचिंग के मामले में वह 4 माह पहले ही जमानत पर बाहर आया और आते ही नशे का कारोबार शुरू कर दिया।