Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: टाइगर पार्क बनाने की आवश्यकता पर भी विचार किया जाएगा- मुख्य सचिव

𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐓𝐢𝐠𝐞𝐫 𝐰𝐚𝐬 𝐬𝐩𝐨𝐭𝐭𝐞𝐝 𝐫𝐞𝐜𝐞𝐧𝐭𝐥𝐲 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐊𝐚𝐥𝐞𝐬𝐚𝐫 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐏𝐚𝐫𝐤. 𝐓𝐡𝐞𝐫𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞, 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥𝐬 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐞𝐱𝐩𝐥𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐬𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐞𝐬𝐭𝐚𝐛𝐥𝐢𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐭𝐢𝐠𝐞𝐫 𝐩𝐚𝐫𝐤. 𝐇𝐞 𝐟𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐚𝐬𝐤𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐖𝐢𝐥𝐝𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥𝐬 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐥𝐥𝐞𝐜𝐭 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐞𝐚𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐰𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐩𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐍𝐢𝐥𝐠𝐚𝐢 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐰𝐢𝐥𝐝 𝐚𝐧𝐢𝐦𝐚𝐥𝐬 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝. 𝐀 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐭𝐬 𝐫𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐮𝐛𝐦𝐢𝐭 𝐢𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐢𝐧 𝐚 𝐦𝐨𝐧𝐭𝐡. 𝐓𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐚𝐫𝐝 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐉𝐮𝐧𝐞.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा ने कम हो रही जैव-विविधता को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न क्षेत्रों में वन्य एवं घरेलू हितधारकों को संरक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर 2030 तक की कार्य-योजना तैयार की है।

CS asks the forest officers to explore the possibility of establishing Tiger Park in Kalesar 

हरियाणा राज्य जैव-विविधता बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा तैयार की गई इस कार्य-योजना के तहत हरियाणा जैव-विविधता ज्ञान केन्द्र भी बनाने का प्रस्ताव है। यह केन्द्र नवाचारों और तकनीकी के स्रोत के साथ-साथ एक थिंक टैंक के रूप में भी काम करेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्य-योजना को स्वीकार करने से पहले और समय-समय पर निगरानी के लिए एक सब-कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में वित्त विभाग के अलावा विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा जो जैव-विविधिता पर आंकड़े़ एकत्र करेगी और बारीकी से अध्ययन करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के किस क्षेत्र में नील गाय व अन्य वन्य जीवों की संख्या बढ़ी है, बैठक के दौरान इस पर विस्तार से विचार किया गया। उन्होंने कहा कि कलेसर पार्क में गत दिनों टाइगर देखा गया है। इसलिए वहां टाइगर पार्क बनाने की आवश्यकता पर भी विचार किया जाएगा। कमेटी इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर एक माह में प्रस्तुत करेगी। बोर्ड की अगली बैठक जून माह में आयोजित की जाएगी।

कार्य-योजना के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा गाय, भैंस, बंदर, नीलगाय आदि प्रजातियों को बचाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, खेती योग्य भूमि, भूमिगत जल, शहरी क्षेत्र में हाई राइज मंजिलों में रहने वाली आबादी के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल आदि के प्रबंधन को लेकर भी कार्य किया जाएगा।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, हरियाणा वन निगम के मुख्य महाप्रबंधक विवेक सक्सेना, जैव-विविधता बोर्ड के चेयरमैन पंकज गोयल, वन्यजीव संस्थान के डॉ. वी. पी. उनियाल सहित बोर्ड के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads