गुस्साए ग्रामीण गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया !
रायपुररानी क्षेत्र के गांव प्यारेवाला में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पंजाबी के अध्यापक पर आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के द्वारा मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने, गलत नियत से टच करने के आरोप लगाए है।
गुस्साए ग्रामीण गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में पंजाबी के अध्यापक बंत सिंह के द्वारा स्कूल में छात्राओं को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाई गई है।
इसके साथ ही गलत नियत से उन्हें टच किया है। लड़कियों के द्वारा इसकी शिकायत स्कूल के हेड को भी दी गई थी। जिसके बाद हेड के द्वारा भी स्कूल की महिला अध्यापकों की ड्यूटी पूरे मामले की जांच के लिए लगाई गई थी।
ग्रामीण गांव के स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही रायपुररानी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। ग्रामीणों के द्वारा लिखित में पुलिस को भी एक शिकायत दी गई है।
जब इस मामले को लेकर स्कूल के हेड टीचर टिक्कम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके संज्ञान में यह मामला आया था जिसके बाद उन्होंने स्कूल की महिला अध्यापकों की जांच के लिए ड्यूटी लगाई थी। और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी।