नशीले पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति साडोरा सिवानीय मोहल्ला में नशीले पदार्थ बेच रहा है गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया, टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को पकड़ा। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज जगाधरी के उपमंडल अधिकारी संदीप कौशिक को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 46.98 ग्राम अफीम व 3 किलो 113 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी पहचान के बिक्कर सिंह के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी करीब 3 मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था, आरोपी की प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : निजी अंगों में किसी भी शुरूआती लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें महिलाएं : डा. रोहित डढवाल