बाइक चोरी के दो मामलों हुआ खुलासा
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन ही निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी फर्कपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक सहित एक यूवक को काबू किया। पूछताछ में आरोपी से चोरी के दो मामलों खुलासा हुआ। आरोपी से दोनों बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक सहित खड्डा कॉलोनी फर्कपुर में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव मंडेबर वासी प्रिंस कुमार पुत्र संजीव कुमार के नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ में चोरी के दो मामले खुलासा हुआ। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने 26 जून व 28 जून को फर्कपुर क्षेत्र से दो बाइक चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के सात मुकदमे दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी से दोनों बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।