पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलने से चुनाव में उन्हें फायदा मिला है जिससे समाज को आगे बढऩे का मौका मिला है !
इस पर सरकार को दोबारा से विचार करते हुए इस व्यवस्था में पूरे ओबीसी वर्ग को शामिल करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चुनावों में सरकार को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह शब्द वरिष्ठ समाजसेवी नरेश गहलोत ने कहे। वह रादौर में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।
नरेश गहलोत ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग पूरी तरह से भाजपा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। पिछले सभी चुनावों में ओबीसी वर्ग ने सरकार को समर्थन देकर सत्ता में लाने का कार्य किया।
इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलने से चुनाव में उन्हें फायदा मिला है जिससे समाज को आगे बढऩे का मौका मिला है। लेकिन इसमें सरकार ने एक बड़ी चूक बीसी बी वर्ग को इस आरक्षण से बाहर रखकर की है।
जिससे अब बीसीबी वर्ग खुद को राजनीतिक क्षेत्र में असुरक्षित महसूस कर रहा है। जबकि बीसी बी वर्ग में एक बड़ा धड़ा राजनीतिक क्षेत्र में सरकार बनाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए सरकार को पूरे ओबीसी वर्ग को
इस आरक्षण व्यवस्था में शामिल करना चाहिए। तभी इसका पूरा फायदा पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल सकता है। इस अवसर पर सुमेर उन्हेड़ी, रणबीर उन्हेड़ी, नवनीत सैनी, विजय धीमान, अशोक जोहल, नवीन कुमार, प्रवीन इत्यादि मौजूद रहे।