मंदिर का गुल्लक टूटा हुआ है, जिसमें करीब एक साल का दान चढ़ावा था !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव हड़तान स्थित देवी मंदिर में चोरों ने सेंध लगाते हुए वहां से हजारों का सामान व नगदी चुरा ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में राजपाल ने बताया कि सुबह जब उठे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का गुल्लक टूटा हुआ है। जिसमें करीब एक साल का दान चढ़ावा था। वहीं मंदिर में रखा बैटरा भी गायब मिला। जिससे हजारों का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।