Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: पहलवानों के मुद्दे को लेकर, विपक्षी दलों को राजनीतिक रोटियां नहीं सेकनी चाहिए- कवंरपाल

कवंरपाल गुर्जर 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। पहलवानों का मुद्दा देश भर में गरमाया हुआ है वहीं इस मामले में हरियाणा शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्याय पर सबका अधिकार है। 

उन्होंने कहा की दोनो पक्षों की बात को बड़ी ध्यान से सुना जा रहा है और जांच चल रही है। जो सत्यता सामने आयेगी उसके बाद फैसला होगा। मंत्री ने कहा की यह एक गंभीर मुद्दा है इस पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकनी चाहिए।


खाप चौधरियों की आज कुरुक्षेत्र में महापंचायत होगी, जिसमें पहलवानों के लिए सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा. कुरुक्षेत्र में सभी खापों और समाज के जिम्मेदार लोग मिलकर इस मुद्दे पर आगे का निर्णय लेंगे.

पहलवानों के मुद्दे को लेकर जहां महा पंचायत हो रही है तो वहीं राजनीतिक बयान बाजी भी देखने को मिल रही है। पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा में महापंचायत होनी है और इस महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

इस बीच हरियाणा के मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने भी पहलवानों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि न्याय सबको मिलना चाहिए चाहे वह कोई सरमाये दार हो , कोई बड़ा राजनीतिज्ञ हो, कोई महिला हो, पुरुष हो, न्याय सबको मिलना चाहिए। 

लेकिन इस मामले में दो पक्ष अलग-अलग बयान दे रहे है और अपनी बात रख रहे है। और दोनों पक्षों की बात सुनी जाने के बाद जो सत्यता सामने आएगी उसके बाद ही फैंसला होगा। अगर एक पक्ष जिद्द करे कि मेरी बात ही माननी जाए तो ऐसा भी सही नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पॉलिटिकल गेम बनाया जा रहा है ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

जहां तक न्याय की बात है तो न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। खिलाड़ियों पर हमें गर्व है। जो न्याय और नियम कानून है उसके दायरे में सबको काम करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की बयान बाजी इस मुद्दे को लेकर हो रही है ऐसा लगता है कि कुछ लोग इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:
चंडीगढ़: रिश्वतखोरी में ATP गिरफ्तार, अनाधिकृत कॉलोनी को ना तोड़ने के एवज में बिचौलिए आर्किटेक्ट के माध्यम से मांगे 40 लाख रुपये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads