शिकायत सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव रत्तनगढ़ (नंदपुरा) निवासी एक व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों पर तालाब की भूमि पर नाजायज कब्जा करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी गई है।
आरोप है कि कब्जे के कारण गांव के गंदे पानी की निकासी भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि तालाब की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाए।
शिकायत में धर्मसिंह ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोगों ने आपस में मिलीभगत कर तालाब की भूमि पर कब्जा करते हुए वहां मकान बना लिए है। कब्जाधारियों के कब्जे के बाद गांव में गंदे पानी की निकासी भी प्रभावित हो रही है।
जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग कई बार कब्जाधारियों व प्रशासन से कब्जा हटाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक कब्जे नहीं हटाए गए है। जिस कारण लगातार समस्या बढ़ती जा रही है।
उन्होंने मांग की कि गांव में अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटवाया जाए और पंचायत की भूमि को कब्जामुक्त करवाया जाए।