पहले भी दो बार यहां पर इस मूर्ति को अज्ञात लोगों ने खंडित करने का कार्य किया और अब एक बार फिर से अज्ञात लोगों ने इस मूर्ति को खंडित किया है !
उधर मामले को लेकर ग्रामीण जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर है। शिकायत में प्रधान मोतीराम, ऋषिपाल, अभिषेक, कुलदीप, साहिल, सचिन व सुमित ने बताया कि जठलाना माजरी में पिछले करीब 15 वर्ष से डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है।
पहले भी दो बार यहां पर इस मूर्ति को अज्ञात लोगों ने खंडित करने का कार्य किया और अब एक बार फिर से शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने इस मूर्ति को खंडित किया है। जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।