घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव नाचरौन के समीप एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक सवार मौके से फरार हो गया।
इस दौरान ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल को भी टक्कर मार दी। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पोटली निवासी अभिषेक ने बताया कि वह अपनी बाइक पर रादौर आया था। जहां उसे उसके दो दोस्त ओढ कालोनी निवासी पंकज व पोटली निवासी विजय मिला। जिन्होंने मुझे अपने साथ गांव नाचरौन में किसी काम से चलने के लिए कहा।
हम तीनों मेरी बाइक पर सवार होकर नाचरौन की ओर चल दिए। जब वह जठलाना रोड़ पर स्थित एक कालेज के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह तीनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।