ठेकेदार को भी 30 जून तक अपना कार्य पूरा करने के निर्देश !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसडीएम रादौर अमित कुमार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ यमुनानदी के घाटों का दौरा कर बाढ़ राहत कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ एक्सईएन संदीप कुमार व एसडीओ बलविंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम को बाढ़ राहत कार्यो के बारे जानकारी दी। जिसके बाद एसडीएम ने अधिकारियों को बाढ राहत कार्य निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए।
एसडीओ बलविंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जठलाना, बागवाली व लालछप्पर घाट पर करीब 2 करोड़ रूपए से बाढ़ राहत कार्य किए जाने की योजना है। जहां जहां कार्य होने है वहां पर पत्थर पहुंच चुके है।
ठेकेदार को भी 30 जून तक अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दे दिए गए है। कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।