कावड़ के दौरान हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने किया आश्वस्त
सुरक्षा की दृष्टिï से इस दौरान पुलिस रहेगी सजग
उपायुक्त ने वीरवार को शिवरात्रि के त्यौहार के दौरान हरिद्वार से श्रद्धालु यमुनानगर के रास्ते से कावड़ लेकर आते है। उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों व जिले की शांति कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने शिव भक्तों/कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कावडिय़ों की सुरक्षा हेतू पूर्ण रूप से सभी प्रबंध किए जाऐंगे। मुख्य मार्गों तथा अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है तथा कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था एवं शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।
उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि कावड़ यात्री अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान भांग आदि का नशा करते है और मौज-मस्ती में शोर भी मचाते हैं। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष ध्यान रखने और यातायात को बाधित न होने देने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में कावड़ यात्रा के दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए जाएंगे व उनके साथ संबंधित थाना प्रबंधक भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कावड़ यात्रा को डाईवर्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा बंदोबस्त पहले से ही कर लिए गए है। इसके अतिरिक्त जिला में प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु अलग-अलग स्थानों पर डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाऐंगे। जिनके द्वारा कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि कावड यात्रा के दौरान लकडमंडी यमुनानगर-जगाधरी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्राईवेट क्रेनों के मालिकों के फोन नम्बर अपने पास रखे ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनकी सेवाएं ली जा सके। उन्होंने बताया कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कावडिय़ों के लिए जगह-जगह जो शिविर लगाए जाऐंगे उनकी अनुमति अपने अपने उपमंडल के क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी(नागरिक)जगाधरी/बिलासपुर/रादौर से ली जा सकेगी तथा सभी शिविर सडक़ मार्ग से 100 फूट की दूरी पर हरिद्वार-सहारनपुर की तरफ से आते हुए बाई ओर तथा पीछे हटकर लगवाऐं जाएंगे तथा शिविरों का पंजीकरण समय से पूर्व संबंधित उपमंडल अधिकारी(ना0)के कार्यालय से करवाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कावडिय़ों के शिविर अन्य समुदाय के धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर लगाए जाए। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था भी सडक़ से दूर रखी जाए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यावधान पैदा न हो और कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें।
उपायुक्त ने आगे बताया कि कावड़ शिविरों के आयोजक कावड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे, पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था करवाऐंगे। जिन रास्तों पर कावडिय़ों का आगमन अधिक रहता है उन रास्तों से यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा। उतर प्रदेश सीमा से जोडिय़ा नाका तक शिविर लगाने व भण्डारें की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड आदि के आसपास भी कावड़ शिविर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कावडिय़ों की सुरक्षा के मध्यनजर जानकारी देते हुए बताया कि कावडिय़ों को सुरक्षा की दृष्टिï से दिक्कत नही आने दी जाएगी। यातायात की दृष्टिï से रूट को सैक्टरों में रखा जाएगा। थाने स्तर पर शांति कमेटी के लोगों से बातचीत चल रही है और संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस द्वारा भ्रमण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए नदी, नहर, सडक़ों पर साईन बोर्ड लगाए जाएगें। धार्मिक आस्था को देखते हुए गुल्लर के पेड़ो की छटाई की जाएगी। स्पीड लिमिट साईन लगाए जाएगे। उन्होंने कहा कि कावडिय़ों से अपील की जाएगी कि वह लाऊड स्पीकर से आवाज कम करें और मैन सडक़ो पर इस दौरान मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया, एसडीएम रादौर अमित कुमार, डीएसपी प्रमोद कुमार व कवलजीत, डीआरओ तरूण सहोता शांति कमेटी के सदस्य कुलविन्द्र चड्ढा, डॉ. शिव पाल सैनी, अरूण जौहर, नरेश बक्शी, उदय सिंह, तेजबीर राणा, राजकुमार शर्मा, निशान सिंह एडवोकेट, हंसराज भी उपस्थित रहे।
कावड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर रखा जाएगा विशेष ध्यान- डीसी आयुष सिन्हा
उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि शिव रात्रि के त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि वे कोई ऐसी धार्मिक भावना न भडक़ाए जिससे इस क्षेत्र का कोई लेना-देना नही है। उन्होंने उपस्थित शांति कमेटी के सदस्यों से निवेदन किया कि वह भी सजग रहे और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखे ताकि कही पर भी शांति भंग न हो।
त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से करें बातचीत
उपायुक्त आयुष सिन्हा ने शिवरात्रि के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और श्रद्धालुओं को कावड़ के दौरान दिक्कत न हो इसके लिए सम्बंधित एसडीएम को कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के लोगों से बातचीत करें।
कावडिय़ों को पुलिस को देनी होगी सूचना - एसपी मोहित हाण्डा
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिï से निर्णय लिया गया है कि जो भी कावड़ यात्रा में जाएगा उसे अपना ब्यौरा नजदीक पुलिस स्टेशन को देना होगा ताकि दूसरे राज्य की पुलिस को यह सूचना मिल सकें कि कावड़ लेने के लिए कौन-कौन हरिद्वार पंहच रहे है।