Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: प्लाईवुड कारोबारी को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर की लाखों की लूट

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा और सभी क्राइम यूनिट्स ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है !



यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसका अंदाजा यमुनानगर की मधु कालोनी इलाके में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात से पता चलता है बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है। उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात के अंधेरे में प्लाईवुड कारोबारी(पंजाब प्लाई वुड) को उसी के घर में हथियारों के दम पर बंधक बनाकर की लाखों की लूट।

घर में पड़े 10 लाख के करीब कैश,घर मे पड़ी लाखो की ज्वेलरी और कारोबारी और उनकी पत्नी ने जो सोने के आभूषण पहने हुए था उसे भी लूट कर ले गए लुटेरे। चार लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम।


वही, घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों के घर मे आते और घर से लूट कर भागते हुए तस्वीरे कैद हुई है। कारोबारी के नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा और सभी क्राइम यूनिट्स ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा इस वारदात को लेकर बहुत सारे क्लू मिले है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कारोबारी के घर मे हथियारों के दम पर बंधक बनाकर लूट की इस वारदात में सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमे कारोबारी का नौकर पहले गेट से अंदर आया और फोन पर बात करता दिखाई दिया फिर उसके तीन साथी घर मे गेट से दाखिल हुए और फिर लूट करने के बाद एक आरोपी जिसके हाथ में एक बैग नजर आ रहा है वो घर की दीवार फांद बैग लेकर भागा। उसके बाकी तीन साथी गेट खोल भागते नजर आ रहे है और उनके पीछे कारोबारी की पत्नी भी गेट तक भागी।

वही, कारोबारी परवीन गर्ग ने बताया कि वो अपने कमरे में बैठे थे तभी उनकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई बचाओ - बचाओ जैसे ही मैं कमरे से निकला तो मुझे भी बांध दिया। उन लोगो के पास चाकू और हथियार थे। 

उनमें से दो लोग मेरे ऊपर बैठ गए और बोले जो भी है दे दो। उनके जाने की कुछ देर बाद जैसे तैसे जोर लगाकर में निकला और मैंने शोर मचाया, तभी घर के साथ रहने वाले मेरे भाई का परिवार और आस पड़ोस के लोग यहाँ पहुंचे।


कारोबारी के भाई नरेश ने बताया कि इनके भाई भाभी घर पर थे और हमारे नौकर ने उन बदमाशो को बुलाया और गेट खोला अंदर घुसते ही मेरी भाभी को भी मारा और भाई को बंधक बना लिया। चाकू और रिवाल्वर दिखाई और भाई ने सोने का 12 तोले का कड़ा और चैन पहनी हुई थी। 

वही,  भाभी ने जो सोने के गहने पहने हुए थे वो सब कुछ उन लोगो ने निकलवा लिया और भाभी को बहुत थपड मारे और अलमारी को तोड़ जो 8 से 10 लाख कैश और जो अन्य सोने की ज्वैलरी का सामान था वो सब लूट कर फरार हो गए। 

जब मेरे भाई ने शोर मचाया तभी हम यहां भागे और उस हड़बड़ाहट में वो अपना एक बैग यहां छोड़ गए। जिसमे लंबे - लंबे पेचकस,दो सबल चाकू और बहुत सारा सामान है। उन्होंने बताया कि हमारा नौकर भरत जो कि नेपाल का रहने वाला है और 3 महीने से ही हमारे पास काम कर रहा था। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।


वही, इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मधु कॉलोनी में 104/5 नंबर मकान में कुछ लोगो ने घर मे घुसकर घर के मालिक को बंधक बनाकर यहां से इनका सामान लूट कर ले गए। 

अभी हम जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं और हमारी सभी यूनिट्स मौके पर भी हैं। और इस पर काम कर रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हमारा यही प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

इस वारदात को लेकर कई क्लू सामने आए हैं जैसा कि उनका नौकर बताया जा रहा है उसको यह पहचानते हैं और सीसी फुटेज भी हम खंगाल रहे हैं।अब देखना होगा इस मामले में आरोपी कब तक सलाखों के पीछे होंगे।

ये भी पढ़ें:
प्रदेश के सभी गांवों में बनाए जाएंगे आपदा मित्र - जल्द ही पोर्टल पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन : दुष्यंत चौटाला

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads