वीरवार को जिला यमुनानगर में ट्रैफिक रहेगा बाधित
आमजन से अपील कृपया आपातकालीन स्थिति में ही करें यात्रा
रूट रहेंगे डाइवर्ट - पुलिस के साथ सहयोग करे
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 29 जून को जगाधरी नई अनाज मंडी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रैली में आएंगे। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वीवीआईपी के आगमन पर जगाधरी बस स्टैंड से विश्वकर्मा चौक, जमीदारा पेट्रोल पंप से लेकर छोटी लाइन की तरफ चलने वाले वाहन प्रभावित रहेंगे। इसलिए लोगों से अपील है कि 29 जून को सुबह से दोपहर तक इन रास्तों का प्रयोग न करें। सेक्टर-17 और 18 के निवासियों से भी अपील है कि वे इन रास्तों की बजाए दूसरे रास्तों को चुने। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए जगह-जगह तैनात भी रहेगी।
इसके अतिरिक्त शहर में रैली वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। औरंगाबाद पुल से कोई भी भारी वाहन जिला के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, जगाधरी छछरौली पोंटा साहब जाने वाले वाहन बाईपास का प्रयोग करेंगे। कचरा प्लांट जगाधरी से कोई भी भारी वाहन जगाधरी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा बाईपास का प्रयोग करेंगे। बिलासपुर की तरफ से आने वाले वाहन जगाधरी जेल कट से कैल बाईपास होते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ जाएंगे। इसके अतिरिक्त पाबनी कट से भी कोई भारी वाहन जगाधरी शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। छछरौली की तरफ से आने वाले वाहन तिकोनी से बाईपास का प्रयोग करेंगे शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। इसी प्रकार बुढ़िया चुंगी से भी कोई वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसलिए लोगों से यही अपील है कि वह अपना रूट निर्धारित करके चले। जिससे उन्हें कोई दिक्कत न आए। कृपया पुलिस के साथ सहयोग करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 का प्रयोग करें। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। ताकि किसी तरह की अप्रीय घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके।