अपराध शाखा -1 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा -1 की टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने ही रिश्तेदार को चकमा देकर उसका मोबाइल व बाइक चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर रोड हरनौली के पास एक युवक चोरी की बाइक पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, सुखविंदर सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह, रणधीर, विमल, राम कुमार, रविंद्र, कमल के टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान अलाहर निवासी राहुल कुमार पुत्र ईश्वर दास के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि 11 मई को आरोपी राहुल अपने किसी रिश्तेदार के साथ जा रहा था रास्ते में उसने उससे कहीं फोन करने के लिए मोबाइल मांग लिया उसके बाद बाथरूम का बहाना लगाकर उसकी बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गया। इसके अलावा 16 अप्रैल को आदिबद्री से बाइक चोरी की। 30 मई को रेलवे अंडरपास के पास से बाइक चोरी की।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17.40 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार