अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के संबंध मे प्रोग्राम आयोजित
यमुनानगर | NEWS - 26 जून को जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस को मनाने के संबंध में शनिवार को महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी में जिला पुलिस की ओर से एक इंटरेक्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग व पदाधिकारी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा पहुंचे। कार्यक्रम में एंटी नारकोटिस सेल इंचार्ज प्रमोद वालिया को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने पर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सड़क हादसों का बड़ा कारण नशा है। जिस तरह से सिरसा में नशे की ओवरडोज से युवा मर रहे हैं, वैसे ही घटनाएं यमुनानगर में भी हो रही हैं। नशीले पदार्थ की तस्करी और खपत में सिरसा से यमुनानगर ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ जागरूक होना है। पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। लेकिन समाज के हर वर्ग का इसमें पुलिस को सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस एक हेल्प लाइन नंबर जारी रकरेगी। वाट्सएप पर लोग नशा तस्करों की सूचना दे सकेंगे। इसमें फोटो, वीडियो और लोकेशन भेज सकते हैं। उनका कहना है कि नशे के आदी व्यक्ति का इलाज कर उससे नशा छुड़ाया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षित डॉक्टर की जरूरत है। उन्होंने नशे के आदी युवकों द्वारा नाहर ताहरपुर गांव में एक युवक की 200 रुपए के लिए हत्या के केस का भी जिक्र किया और बताया कि नशे के आदी किस तरह से नशीले पदार्थ के लिए पैसे जुटाने के लिए वारदातें कर देते हैं।
इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार ने कार्यक्रम में बताया कि करनाल पुलिस ने पिछले साल आरडीएक्स के साथ पंजाब के युवकों को पकड़ा। तब सामने आया था कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आरडीएक्स, अवैध हथियार और नशीला पदार्थ आता है। नशे के आदी युवकों को उनकी नशे की जरूरत पूरा कराकर आतंकी हथियार और आरडीएक्स सप्लाई के लिए दे देते हैं। मौके पर डीएसपी राजीव कुमार, सीएलजी मेंबर एडवोकेट सुशील आर्य, कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर पीके वाजपेयी समेत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस है। उस दिन पुलिस की ओर से सिविल अस्पताल यमुनानगर से सुबह साढ़े सात बजे एक मैराथन का आयोजन होगा। यह मैराथन तेजली स्टेडियम में जाकर समाप्त होगी। तेजली स्टेडियम में पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश देगी। वहां पर खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी और पुलिस पाठशाला का कार्यक्रम होगा । पुलिस लोगों को जागरूक करेगी।