Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: सैनी समाज की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

राजनीतिक क्षेत्र में भी अपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लडऩी होगी, तभी हमारा समाज और अधिक मजबूत हो सकेगा !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। सैनी समाज रादौर कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन नई अनाज मंडी स्थित बंसीलाल सैनी के कार्यालय पर किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी नरेश गहलोत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान धनपत सैनी व नरेंद्र जगूडी ने की। इस अवसर पर रादौर में सैनी धर्मशाला के लिए भूमि खरीदने की चलाई जा रही मुहिम को लेकर विचार विमर्श करते हुए आगामी रणनीति तैयार की गई।

बैठक में नरेश गहलोत ने सैनी धर्मशाला भूमि खरीद कार्य की सराहना करते हुए इस कार्य में लगी पूरी टीम को हौंसला बढ़ाया और भविष्य में अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि कोई भी समाज बिना संगठन व एकता के आगे नहीं बढ़ सकता। अगर समाज एकजुट है तो वह हर क्षेत्र में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है। कुछ लोग समाज को पीदे खींचने का कार्य भी करते है लेकिन हमें ऐसे लोगों की परवाह न करते हुए आगे बढ़ते रहना है और समाजहित में कार्य करना होगा।

तभी हम समाज को एक नई दिशा देकर समाज को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में मजबूत करने का कार्य कर सकेगें। उन्होंने कहा कि हमारा समाज मेहनतकश समाज है। हमारे समाज के लोग अपनी मेहनत के बल पर आज देश के विकास में भी अपना योगदान दे रहे है।

समाज के युवा शिक्षा, व्यवसाय, खेल, सेना, चिकित्सा इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। समाज एकजुट होकर कार्य कर रहा है। लेकिन अभी भी समाज को कई क्षेत्रों में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

कई ऐसी सामाजिक बुराईयां है जिनके खात्मे के लिए युवाओं को अपने हाथ में बागडोर लेनी होगी। राजनीतिक क्षेत्र में भी अपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लडऩी होगी। तभी हमारा समाज और अधिक मजबूत हो सकेगा।

इस अवसर पर सरंक्षक डा. बलदेव सैनी, वरिष्ठ सदस्य सतपाल पोटली, सुभाष सैनी सरपंच खुर्दबन, रविकांत सरपंच फतेहगढ़, पूर्व सरपंच रामलाल पोटली, बंसीलाल सैनी, नरेंद्र फतेहगढ़, संजय फतेहगढ़, सुरेश सैनी डेरा, बक्शीश सैनी पूर्णगढ़, कंवरसिंह भागूमाजरा, हरपाल गुंदियाना, रविंद्र सैनी, बलविंद्र ठसका, सुमेर उन्हेड़ी, रणबीर उन्हेड़ी इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads