Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : निगम ने अवैध कब्जा कर बनाई दो दुकानें की ध्वस्त, फैक्टरी व रेमंड शोरूम किया सील

- अवैध निर्माण करने वालों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो दुकानों के छज्जे भी तोड़े


- नक्शा पास कराए बिना बनाई हुई थी फैक्टरी व रेमंड शोरूम


- कई नोटिस देने के बाद निगम की टीम ने की कार्रवाई




यमुनानगर। NEWS  अवैध निर्माण करने वालों पर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। आईटीआई के सामने जहां एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर निगम की जमीन पर बनाई गई दो दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, जबकि दो के छज्जे तोड़े गए। वहीं, चिट्टा मंदिर रोड स्थित एक साबुन फैक्टरी व मॉडल टाउन में रेमंड के शोरूम को सील किया गया। उन्होंने बिना नक्शा पास बनाए यह भवन बनाए हुए थे। इनके मालिकों को नगर निगम द्वारा पहले कई बार नोटिस दिए जा चुके थे। जिसके बाद निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात रहे।



अवैध कब्जा कर निर्माण करने और बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम एटीएम लख्मी सिंह तेवतिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में बिल्डिंग इंस्पेक्टर नरेश दहिया, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रामपाल मान, ईआर अमर सिंह व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए। वर्कशॉप रोड पर आईटीआई के सामने निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर दो दुकानें बनाने पर दुकानदार को नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार को इन दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। इस कार्रवाई के लिए पशु चिकित्सक वैभव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए गांधी नगर थाना पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए। इसके बाद निगम द्वारा जेसीबी की मदद से आईटीआई के सामने बनी दोनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। एटीएम तेवतिया का कहना है कि ये दोनों दुकानें निगम की जमीन पर बनी हुई है। दुकानदार ने अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है। जमीन से कब्जा हटाने के लिए निगम द्वारा संबंधित दुकानदार को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसने कब्जा नहीं ह‌टाया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा निगम की टीम ने वर्कशॉप रोड पर ही ससौली टी प्वाइंट के पास अवैध रूप से दो दुकानों के आगे निकाले गए छज्जों को भी तोड़ा गया।



चिट्टा मंदिर रोड पर साबुन फैक्टरी व मॉडल टाउन में रेमंड शोरूम सील -



आईटीआई के सामने दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई से पूर्व निगम की टीम ने चिट्टा मंदिर रोड स्थित एक साबुन की फैक्टरी को सील किया। यह फैक्टरी बिना नक्शा पास कराए बनाई हुई थी। बिना नक्शा पास करवाए फैक्टरी बनाकर मालिक ने हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की अवहेलना की है। सीलिंग कार्रवाई से पूर्व निगम द्वारा फैक्टरी मालिक को कई बार नोटिस दिए थे। जिसके बाद सील की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। इसके बाद निगम की टीम मॉडल टाउन पहुंची। यहां बिना नक्शा पास कराए व निगम की शर्तें पूरी किए बिना बनाए गए रेमंड के शोरूम को सील किया गया। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार का कहना है कि कोई भी व्यक्ति निगम से नक्शा पास कराए बिना कोई भवन न बनाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा।





-नहीं होने दिया जाएगा अवैध निर्माण -

एटीपी लख्मी तेवतिया का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम सख्त है। शहर में कहीं भी अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा निगम एरिया में जहां भी अवैध कब्जे है, उन्हें हटाने का काम किया जा रहा है। कोई भी शहरवासी बिना नक्शा पास करवाए कोई भी निर्माण न करें। ऐसा करने वाले का निर्माण हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 263ए के तहत सील किया जाएगा। इसके बाद तुड़वाया जाएगा। इसलिए शहरवासी किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व उसका नक्शा पास करवाए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधित जरूरी दस्तावेज पूरे करे। इसके बाद ही निर्माण कार्य करें। नक्शा पास करवाए बिना कोई भी निर्माण करना अवैध कहलाएगा और उसे सील कर तुड़वा दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads