रैडक्रास भवन में स्वंयसेवी संस्थाओं की बैठक का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - जिला रैड क्रास समिति, यमुनानगर कार्यालय में जनहित कार्यों स्वैच्छिक रक्तदान सेवाओं, बाढ़ राहत कार्यों, टी.बी. रोग व पर्यावरण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला रैड क्रास समिति रणदीप सिंह ने बताया कि उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैड क्रॅास समिति राहुल हुड्डा के निर्देशानुसार जिले में आमजन को रक्तदान के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करने हेतु अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन करने तथा आगामी महीने में बरसात के मौसम के मद्देनजर बाढ़ राहत कार्योेें के दौरान उचित तालमेल बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिले की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में टी.बी. रोग से ग्रस्त जरूरतमंद मरीजों की देखभाल व जीवन यापन हेतु सहयोग करने के लिए तथा बरसात के मौसम में सभी प्रकार के पेड़-पौधे अच्छी प्रकार से बढ़ सकते हैं इसलिए पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक नए पेड़-पौधे लगाने का भी आह्वान किया गया। जिला रेडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी स्ंवयसेवी संस्थाओं का कोरोना काल में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजय बक्शी एवं सतवंत सिंह सूदन श्री सनातन धर्म महाबीर दल, संजीव मेहता स्माईल फाउंडेशन, डॉ. के.आर.भारद्वाज सोसायटी आफ इन्वायरमैंट मैनेजमैंट एंड बायो रिसर्च, चिराग सिंघल पर्यावरण मित्रा फाउंडेशन, रूपेश कुमार लीव टू गैदर फाउंडेशन, अंकुर माहेश्वरी आजीवन सदस्य, अमित भाटिया जागृति फाउंडेशन, गुरूसेवक सिंह नामधारी, सुषमा जैन व एस.के.जैन उपस्थित थे उन्होंने भविष्य में भी रैडक्रास के साथ जनहित कार्यो में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।