लठ तंत्र के दम पर किसानों की आवाज दबाना चाहती है भाजपा
यमुनानगर । NEWS - कांग्रेस जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व जिप चेयरमैन श्याम सुंदर बत्तरा ने अपने आफिस में पत्रकार वार्ता की । इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहाबाद में किसानों पर हुई लाठीचार्ज बता रही है कि भाजपा लोकतंत्र में लठ तंत्र के दम पर किसानों की आवाज दबाना चाहते हैं । किसान फसल का एमएसपी मांग रहे हैं । भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदेंगे । अब किसान एमएसपी मांग रहे हैं तो उन्हें लठ मारे जा रहे हैं । जेलों में डाला जा रहा है । उनका कहना है कि किसान इस लाठीचार्ज का बदला चुनाव में लगेंगे । क्योंकि पहले तीन कृषि कानून को लेकर 13 माह तक किसान सड़क पर रहे थे । तब भी सरकार को झुकना पड़ा था ।
उनका कहना है कि भाजपा राज से हर कोई परेशान हैं। देश का नाम विश्व में चमकाने वाली महिला पहलवानों के साथ भाजपा नेता ने छेड़छाड़ की। उन्हें सड़क पर बैठना पड़ा और उन पर लाठियां पुलिस ने बरसाई । हर कोई इस सरकार से परेशान हैं। जगाधरी में व्यापारियों पर हर दिन रेड हो रही है । इस तरह से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनज़र 15 जून को सार्वजनिक अवकाश