अंबाला रोड पर मिलिट्री ग्राउंड के पास कुछ लोगों ने झुग्गी झोपड़ियां बनाकर किए हुए थे कब्जे
यमुनानगर। NEWS - कावड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जगाधरी अंबाला रोड पर सड़क किनारों से अवैध कब्जे हटाए। इस दौरान मिलिट्री ग्राउंड के पास कुछ लोगों द्वारा झुग्गी झोपड़ियां बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ था। कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अपना सामान रखकर कब्जा किया हुआ था। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर एटीपी लख्मी सिंह तेवतिया व वरुण शर्मा के नेतृत्व में निगम की टीम द्वारा इन अवैध कब्जों व अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सड़कों पर अवैध कब्जा कर यातायात अवरुद्ध करने का कारण न बने।
एटीपी लख्मी सिंह तेवतिया ने बताया कि उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा द्वारा कावड़ यात्रा के मार्गाें को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त करने के निर्देश जारी किए है। जिसके मद्देनजर सड़कों के किनारे कब्जा मुक्त करने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम में उसके साथ एटीपी वरुण शर्मा, शशि, होमगार्ड के जवान व अन्य कर्मियों को शामिल किया। निगम की टीम मंगलवार को अंबाला रोड पर मिलिट्री ग्राउंड के पास पहुंची। जहां कुछ लोगों द्वारा झुग्गी झोपड़ियां बनाकर अवैध कब्जे किए हुए थे। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे हरे नारियल डालकर अतिक्रमण किया हुआ था। उन्होंने पहले अनाउंसमेंट करके सभी को स्वयं अपना सामान उठाने को कहा गया। कुछ लोगों ने स्वयं ही अपना सामान उठाकर सड़क किनारों को कब्जा मुक्त कर दिया। कुछ लोगों की झुग्गियों को निगम कर्मियों द्वारा हटाया गया। जहां स्थाई कब्जे थे, उसे जेसीबी के माध्यम से साफ किया गया।
एटीपी लखमी तेवतिया ने कहा कि कावड़ यात्रियों को सड़क किनारे चलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए कावड़ यात्रा के मार्गाें को कब्जा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया है। सभी मार्गाें को कब्जा मुक्त किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वह सड़कों के किनारे सामान रखकर अतिक्रमण या कब्जा न करें। यदि किसी का सामान कावड़ यात्रा मार्गाें पर सड़क किनारे रखा हुआ मिला तो उसे जब्त किया जाएगा। इसलिए कोई भी दुकानदार अपना सामान न रखें। रेहड़ी संचालकों से अपील है कि वह सड़क किनारे अपनी रेहड़ी न खड़ी करें।