वन्य प्राणी विभाग की ओर से इंस्पेक्टर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव गुमथला में उस समय दशहत फैल गई जब कुछ लोगों ने एक खनन एजेंसी के समीप चीते के शावक जैसा कोई जानवर गांव की ओर आता देखा। जिसके पीछे कुत्ते लगे हुए थे और वह अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था।
इसकी सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी गई। सूचना पर वन्य प्राणी विभाग की ओर से इंस्पेक्टर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच में पता चला कि वह कोई चीत्ते का शावक नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है। तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई।
खनन एजेंसी बी-19 के संचा
लक कमल शुक्ला ने बताया कि दोपहर के समय उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते चीत्ते के शावक की तरह दिखने वाले एक जानवर के पीछे तेजी से भाग रहे है और वह अपनी जान बचाने के लिए उनके एजेंसी प्वाईंट की ओर आ रहा है।
वह कुत्तो से बचने के लिए वहां मौजूद एक चैकपोस्ट के खाली कमरे में घुस गया। सूचना पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे किसी तरह पकड़ लिया और जालीदार कट्टे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर रख लिया और सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया जानवर कोई चित्ते का शावक नहीं है, यह एक जंगली बिल्ली है, जो कुत्तो का पिछा करने के दौरान चोटिल भी हो गई है। जिसका ईलाज कर उसे वापिस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।