शिकायत पर पुलिस ने जसबीर व सुमंत सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव पोबारी निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर रेत-बजरी के वाहन रास्ते से निकालने की एवज में अवैध वसूली का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि जब पीडि़त ने यह पैसे उन्हें देने से मना किया तो आरोपितों ने उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में तालिब ने बताया कि वह रेत-बजरी का काम करता है। जसबीर व सुमंत उससे रास्ते से वाहन निकालने की एवज में एक हजार रूपए की डिमांड कर रहे थे।
शिकायत में तालिब ने बताया कि वह रेत-बजरी का काम करता है। जसबीर व सुमंत उससे रास्ते से वाहन निकालने की एवज में एक हजार रूपए की डिमांड कर रहे थे।
उसने पैसे देने से मना कर दिया। दोपहर करीब दो बजे जब वह यमुना नदी के पास अपने खेत में गया तो तभी जयबीर राणा, सुमंत राणा व दो अन्य खेतों से बाहर निकल कर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
उनके साथ दो अन्य युवक भी थे जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। उन्होनें भी मेरे साथ मारपीट की। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हे देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने जसबीर व सुमंत सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है।