रेड के दौरान संयुक्त टीम ने अवैध खनन से भरे पांच ट्रैक्टर ट्राली और एक डंपर को काबू किया !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। प्रताप नगर के गांव डांडीपुर में हाइडल नहर के किनारे बड़े स्तर पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर स्पेशल एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
टीम ने रेड के लिए प्राइवेट वाहन प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल किया जिससे वह खनन तस्करों को चकमा देने में कामयाब रहे। यही नहीं स्पेशल टीम ने लोकल माइनिंग अधिकारियों वह पुलिस तक रेड की सूचना
नहीं दी। वाहन कब्जे में लेने के बाद टीम ने माइनिंग विभाग एवं लोकल पुलिस को सूचित किया स्पेशल इंफोर्समेंट टीम ने लगभग 11:30 बजे भूड पुल के पास से अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली व डंपर को रोका। पूछताछ के दौरान वाहन चालक कोई वैध कागज नहीं दिखा सके।
स्पेशल टीम की रेट की सूचना मिलते ही खनन जोन में सन्नाटा पसर गया। खनन कारोबार से जुड़े लोग धीरे-धीरे रेड स्थल पर जुटने लगे। बढ़ती भीड़ को देखकर अधिकारियों ने पकड़े गए वाहनों को प्रताप नगर थाने में भेज दिया गया।
माइनिंग इंस्पेक्टर अमन कुमार का कहना है चंडीगढ़ से आई स्पेशल इंफोर्समेंट टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम के बुलाने पर माइनिंग विभाग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा।
उन्होंने बताया गोपनीयता बनाए रखने के कारण टीम के सदस्यों के नाम उजागर नहीं किया जा सकता। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को प्रताप नगर थाने में सीज कर दिया गया है।
जिस जगह से अवैध खनन हुआ है उस जगह का हल्का पटवारी को साथ लेकर माइनिंग विभाग द्वारा मुआयना करने के बाद चोरी की गई खनन सामग्री का आकलन करवाया जाएगा उसके बाद भूस्वामी के ऊपर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।