अपराध शाखा -1 की टीम ने दो बाइक चोरों व एक खरीददार गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा -1 की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में दो बाइक चोरों व खरीददार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए खान चंद चौक से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही रणधीर सिंह, हुसन मुकेश नरेश, रणधीर की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने रोक कर जांच की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जो बाइक आरोपियों से बरामद हुई है वह बाइक उन्होंने जिला अंबाला के बराड़ा से कुछ दिन पहले चोरी की थी। पूछताछ में जिनकी पहचान आफिज पुर निवासी अभिषेक उर्फ़ अभि पुत्र लालतिश व रेतगढ़ निवासी हर्ष पुत्र प्रेम चंद के नाम से हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक बाइक 14 सितंबर को फुसगढ़ गांव के पास हाईवे पर बने एक ढाबे से चोरी की थी। आरोपियों ने यह बाइक रेतगढ़ निवासी सुभाष को बेच दी। टीम ने खरीददार सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा आरोपियों से एक और बाइक बरामद है। यह बाइक उन्होंने मार्च महीने में लाल द्वारा के पास से चोरी की थी। आरोपियों से तीनों बाइक बरामद कर ली गई है।