अंग्रेजी व देसी शराब की करीब 34 पेटी अवैध शराब बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए स्पैशल सेल की टीम ने साढौरा के गांव फिरोजपुर के पास चल रहे अवैध शराब के ठेके पर रेड के दौरान वहां से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ। मौके से शराब बेचते हुए सेल्समेन को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्पैशल साल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि साढौरा के पास फिरोजपुर गांव में एक अवैध रूप से शराब का ठेका चल रहा है। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक जसविंदर सिंह, एएसआई उमेश, विपिन, कुलदीप, आजाद सिंह सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर रेड की तो वहां से अवैध शराब का ठेका बरामद हुआ। मौके से शराब बेचते हुए नारायणगढ़ के गांव मऊआ खेड़ी निवासी सेल्समैन पहल सिंह पुत्र जागीर सिंह को गिरफ्तार किया। मौके से मौके से अंग्रेजी व देसी शराब की करीब 34 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर के केस दर्ज किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि पकड़े गए सेल्समैन ने पूछताछ में बताया कि करीब एक महीने से अवैध शराब का ठेका चल रहा था। मौके से देसी शराब की 223 देसी अवैध बोतल, 168 आधा,107 पव्वे, अंग्रेजी शराब की 30 बोतल, 42 आधे व 101 पव्वे व 4450 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बाइक चोरी के आरोप में दो बाइक चोरों व एक खरीददार गिरफ्तार- चोरी की तीन बाइक बरामद