नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य आयोजन
यमुनानगर | NEWS - स्थानीय पैंशनर एवं वरिष्ठ नागरीक एसोशिएसन तथा आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन श्री विश्वकर्मा धर्मशाला, बिसनदास कालोनी, नजदीक विश्वकर्मा चौंक, यमुनानगर के प्रांगण में किया गया। वहीं इस शिविर का शुभारम्भ मुख्यातिथि डा. विनोद पुण्डीर, जिला आयुवैदिक अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं इस शिविर में आयुष विभाग की सेवाभावी डा. पूनम शर्मा एवं डा. मीनू, ए.एम.ओ. द्वारा संयुक्त रूप से शिविर में उपस्थित मरीजों का चैकअप कर उचित सलाह मशवरा व स्वास्थ्य जीवन जीने हेतू जानकारी प्रदान की गई तथा आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रोगियों का उचित परिक्षण कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।
शिविर के उपरांत पैंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक एसोशिएसन के प्रधान संचालक बी.के.मैहता तथा सहयोगी टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं डाक्टरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर डा. पवन कुमार धीमान, स. गुरविन्द्र पाल, परमजीत मैहता, अशोक राजन कपूर, कुंदन कालड़ा, हरि सिंह ढ़ीगड़ा, सुरेन्द्र पाल सैनी, एस.पी.बैदी, प्रवीन चन्द्र शर्मा, महेन्द्र पाल, विजय बब्बर, मधुर वर्मा व गणमान्य सहयोगी सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहें।