पैसे माँगने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक के दिशा-निर्देशन में अपराध शाखा -1 की टीम ने एसटीएफ़ अंबाला यूनिट के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी सुखविंद्र सिंह वासी गाँव कोतर ख़ाना को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है।
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 सितंबर को थाना छप्पर में शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुक़द्दमा दर्ज किया गया था कि किसी ने विदेशी नंबर से उसको फ़ोन करके जान से मारने की धमकी देते हुए 30 लाख रुपये की माँग की। शिकायतकर्ता का सरस्वती नगर में स्वर्ण आभूषण का कारोबार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ़ हरियाणा को भी सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि नाबालिग को नियमानुसार काबु करके सुधार गृह भेजा गया व मुख्य आरोपी गुरलीन वासी कोतर ख़ाना के पिता सुखविंद्र सिंह को यह साज़िश रचने व इसमें शामिल होने के जुर्म में गिरफ़्तार करके आज माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी व अन्य एक और आरोपी ने विदेश में बैठ कर यह साज़िश रची और शिकायतकर्ता को फ़ोन पर धमकी दी थी। अन्य दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ भी नियमानुसार कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक महोदय यमुनानगर की तरफ़ से स्पष्ट चेतावनी है कि ऐसे अपराधियों पर पुलिस के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे विदेश या देश में रह रहे अपराधियों की आर्थिक तौर पर या अन्य किसी भी प्रकार से उनके अपराधों में सहायता करता है तो उसे भी क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि वे स्वयं भी अपराधों से दूर रहें व अपने बच्चों को भी इस बारे में समझायें।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : स्वच्छता की प्रति सब्जी विक्रेताओं को किया जागरूक, सड़क किनारे किए चकाचक