स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन नगर निगम ने जगाधरी में चलाया विशेष जागरूकता अभियान
जगाधरी-पांवटा रोड, यमुनानगर व अंबाला रोड के किनारों से गंदगी व मिट्टी की साफ
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन नगर निगम ने जहां जगाधरी के सब्जी विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं, जगाधरी-पांवटा रोड, अंबाला व यमुनानगर रोड के किनारे और डिवाइडरों से गंदगी व मिट्टी साफ कर चकाचक किया। निगम का यह अभियान दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार सुबह एसआई अमित कांबोज के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने बस स्टैंड जगाधरी से रक्षक विहार नाका, बस स्टैंड से अग्रसेन चौक, अग्रसेन चौक से बूड़िया चौक, बूडि़या चौक से त्रिकोनी चौक तक सड़क के दोनों तरफ व डिवाइडर के किनारे पूरी तरह साफ किए। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सभी वर्गों को चकाचक किया। सफाई के बाद गंदगी के ढेरों को निगम के वाहनों में लोड कर कचरा निस्तारण प्लांट पहुंचाया।
उधर, शनिवार सुबह कार्यक्रम इंचार्ज मुक्ति कक्कड़ व दीपांशु शर्मा अपनी टीम के साथ जगाधरी निगम कार्यालय के सामने पहुंचे। यहां से इंचार्ज व सफाई कर्मचारियों ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स, सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें समझाया गया कि वे पालीथिन का इस्तेमाल बिलकुल न करें। अपने यहां आने वाले ग्राहकों को समझाएं कि वे अपने साथ कपड़े या जूट से बना थैला लेकर आएं। दुकान व रेहड़ी के पास दो डस्टबिन रखें, जिनमें एक में गीला तथा दूसरे में सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जाए। खुले में कचरा बिल्कुल न फेंके। निगम के वाहन में ही कचरा दे। यदि वे खुले में कचरा डालेंगे तो यह गंदगी का कारण बनेगा। गंदगी के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण दुर्गंध आती है व मच्छर-मक्खी पनपते हैं। जिससे मच्छरजनित बीमारियां होने की आंशका बनी रहती है। बीमारियों के चलते हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मच्छरों को काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू आदि बीमारियां हो जाती है। मच्छरों से होने वाली बीमारी के चलते लोग मौत का ग्रास भी बन जाते हैं।
अगर हम अच्छे स्वास्थ्य की इच्छा रखते है तो हमें अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। कूड़े-कचरे को इधर-उधर फैंकने की बजाय उसको कूड़ादान में डालना चाहिए। हम सभी को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इसका निर्वाह करना चाहिए। स्वच्छता किसी एक व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है यह हम सभी की जिम्मेदारी है। सतत प्रयास से ही हम साफ-सुथरे समाज का निर्माण कर सकते है।आप सभी का स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया कदम स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में मददगार साबित होगा।