कार्यक्रम मे स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 101 किशोरियों की रक्त जांच की गई
यमुनानगर | NEWS - महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा 6वें राष्टï्रीय पोषण माह कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय ग्रे पैलिकन टयूरिस्ट काम्पलैक्स में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत नगराधीश जसपाल सिंह गिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित करके की। इससे पूर्व दोनो अधिकारियों ने बहुत ही कम लागत से तैयार किए गए व्यंजनों की प्रदर्शनी व स्लोगन पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास बलजीत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम पुरी तरह से बेटियो को समर्पित है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का उदेष्य है, कि बेटियो की संख्या समाज मे बेटो से कम ना रहे। बेटियों की कोख मे हत्या ना हो। उनका भी बेटो की तरह पालन पोषण हो और शिक्षा की तरह अग्रसर हो। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 101 किशोरियों की रक्त जांच की गई।

छठवें राष्टï्रीय पोषण माह कार्यक्रम में बोलते हुए नगराधीश जसपाल सिंह गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशा अनुसार पूरे देश में छठवंा राष्टï्रीय पोषण कार्यक्रम पूरे सितम्बर माह चलेगा और इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को पौष्टिïक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लोगों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चे कुपोषण मुक्त एवं बच्चे व महिलाएं अनिमिया से मुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर आंगनवाड़ी स्तर व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे व महिलाओं एवं लोगों को पौष्टिïक खादय पदार्थो का भोजन लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष खुशी है कि यमुनानगर में महिलाओं एवं बच्चों को अनिमिया से मुक्ति के लिए और बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए विशेष कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि बाजरा जैसे खादय पदार्थ, पत्तेदार सब्जियां व पौष्टिïकता से युक्त खाद्य पदार्थों को बराबर रूप से भोजन में प्रयोग करने से बच्चों में सुपोषण बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी वर्करों व सुपरवाईजरों से अपील की है कि पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाने में भरसक प्रयास करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि बच्चों को अच्छा, साफ सुथरा खाना देना राज्य एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है ताकि बच्चे बड़े होकर देश के स्वस्थ नागरिक बन सकें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास बलजीत कौर ने बताया कि इस वर्ष के पोषण माह की थीम पोषण भी पढाई भी के अनुसार उपस्थित 100 किशोरियों को इस थीम के साथ जोडऩे का एक प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि जसपाल गिल ने किशोरियों को स्वच्छता किट वितरित की और उन्हे भविष्य मे शिक्षा के साथ-साथ पोषण निरंतर विकास पर ध्यान देने के लिए कहा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, जिला न्यायवादी धर्मचंद, सीडीपीओ कुसुम लता, तरविन्द्र कौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा,सुरेन्द्र कुमार, गुुरप्रीत सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।