विभाग का ठेकेदार कई कई बार सीवरेज लाईन की खुदाई करता है, कभी लाइन बैठ जाने के कारण तो कभी मेनहाल बनाना भूल जाने के कारण खुदाई बार बार की जा रही है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। अनाज मंडी रोड़ पर जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किया जा रहा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।
विभाग की इंजीनियरिंग भी लोगों की समझ नहीं आ रही है। कभी लाइन बिछाते समय मेनहाल बनाना ही भूल जाते है तो कभी सीवरेज लाईन की गहराई में बरती जाने वाली सावधानियोंं को अनदेखा कर दिया जाता है।
इतना ही नहीं विभाग के कार्य से लोग परेशान न हो इसकी ओर भी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
कार्य के दौरान रास्ता बंद हो जाने पर डाइवर्जन की ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है और न ही सीवरेज कार्य से उड़ रही धूल लोगों को परेशान न करे इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है।
जिससे लोग परेशान है और विभाग की कार्रप्रणाली पर सवाल उठा रहे है। उन्होनें विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
प्रवीन सैनी, परविंद्र, कृष्ण लाल, ओमप्रकाश, देवेंद्र, प्रिंस इत्यादि का कहना है कि विभाग की ओर से पिछले करीब एक महीने से अधिक से अनाज मंडी रोड़ पर सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
विभाग का यह कार्य स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। विभाग का ठेकेदार कई कई बार सीवरेज लाईन की खुदाई करता है।
कभी लाइन बैठ जाने के कारण तो कभी मेनहाल बनाना भूल जाने के कारण खुदाई बार बार की जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है विभाग लाइन के लेवल को लेकर सटीक अनुमान लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
बार बार खुदाई होने से लोगों के पीने के पानी के पानी भी बार बार टूट रहे है। जिससे इस रोड़ के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्य के दौरान सेफ्टी की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण कई बार मजदूर भी चोटिल होने से बचे है। इतना ही नहीं कार्य मंद गति से चल रहा है।
जिससे सड़क पर धूल उडने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। जिसकी ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है।
कई बार लोग कर्मचारियों से ठेकेदार को पानी का छिड़काव करने के निर्देश देने की मांग कर चुके है लेकिन एक दिन पानी की छिड़काव करने के बाद एक सप्ताह तक पानी का छिडकाव नहीं होता।
जबकि जिस प्रकार धूल उड रही है उसे देखते हुए दो बार पानी की छिड़काव होना जरूरी है। दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
जिसके घर इस रोड़ पर है उनका रहना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने मांग की है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए और तब तक इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही को भी दूर किया जाए।
डायवर्जन न होने से वाहन चालक हो रहे परेशान
विभाग की ओर से करवाए जा रहे इस कार्य से हर दिन किसी न किसी जगह इस रोड़ पर रास्ता ब्लाक होता है। लेकिन विभाग वाहनों के डायवर्जन के लिए कोई व्यवस्था नहीं करता।
जिस कारण लोग अपने वाहनों को दोबारा मोड़ कर लाने पर विवश होते है। जिससे कई बार सड़क पर वाहनों की लाइन लग जाती है तो कई बार खुदाई की गई जगह पर वाहन भी फंस जाने से लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। जिसके बाद लोग विभाग के कर्मचारियों को कोसते नजर आते है।
जेई का तर्क-काम पूरा करने की जल्दी में छोड़ा था मेनहाल का कार्य
विभाग के जेई पवन कुमार ने कहा कि कार्य करीब करीब पूरा हो चुका है। केवल कुछ मेनहाल बनने रह रहे है उन्हें ही बनाया जा रहा है।
जेई का तर्क-काम पूरा करने की जल्दी में छोड़ा था मेनहाल का कार्य
विभाग के जेई पवन कुमार ने कहा कि कार्य करीब करीब पूरा हो चुका है। केवल कुछ मेनहाल बनने रह रहे है उन्हें ही बनाया जा रहा है।
खुदाई के समय ही मेनहाल न बनाने के बारे उन्होंने तर्क दिया कि कार्य पूरा करने की जल्दी में ऐसा किया गया। उन्होनें कहा कि अमूनन बाद में ही मेनहाल बनाए जाते है।
उनके इस तर्क में विरोधाभास है। क्योंकि अब काम पूरा होने को है। अब अंत में विभाग को बाद में मेनहाल बनाने की याद आई है जबकि इससे पहले सभी मेनहाल साथ साथ बनाए गए है।
उन्होंने कहा कि कार्य के कारण धूल न उड़े इसके लिए ठेकेदार को हररोज पानी का छिडकाव करने के निर्देश दिए गए है। अगर ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है तो दोबारा बोला जाएगा।
पंचकूला: चार्जशीट में चौंकाने वाले बड़े खुलासों पर महिला जूनियर कोच ने कहा सच छुपता नहीं