डोर टू डोर जाकर सफाई कर्मचारियों ने लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर निगम द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारियों ने वार्ड 15, 16 व 17 में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान निगम कर्मियों ने डोर टू डोर जाकर दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी व फड़ी संचालकों और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें सफाई व स्वच्छता का महत्व बताया गया। उधर, राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी में स्वच्छता को लेकर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता पर सुंदर व आकर्षक चित्र बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ईवेंट इंचार्ज मुक्ता ने बताया कि शुक्रवार को निगम की एएसआई फूल कुमार व अन्य की टीमों ने वार्ड 15, 16 व 17 की विभिन्न कॉलोनियों, बाजारों व गलियों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सफाई कर्मचारियों ने डोर टू डोर सभी स्ट्रीट वेंडर्स, सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों को सफाई रखने के प्रति जागरूक किया।
उधर, एसआई सतबीर ने बताया कि उनकी टीम ने गोबिंदपुरी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता पर तरह तरह के सुंदर व आकर्षक चित्र बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।