चीन में हरियाणा के खिलाड़ियों का बजा डंका !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में खिलाड़ियों की उभरती प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कदम उठा रही है। इस संदर्भ में एशियाई खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में उनकी सरकार ने सभी श्रेणियों में पुरस्कार राशि में वृद्धि की है।
उन्होंने ऐलान किया कि सरकार हरियाणा को देश का खेल हब बनाने के लिए खेलों व खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएँ देगी।
उन्होंने बताया कि चीन में चल रहे 𝟏𝟗वें एशियाई खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है। इन खेलों में भारत से कुल 𝟔𝟓𝟓 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चीन में चल रहे 𝟏𝟗वें एशियाई खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है। इन खेलों में भारत से कुल 𝟔𝟓𝟓 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इनमें 𝟖𝟔 खिलाड़ी अकेले हरियाणा से हैं। इन खिलाड़ियों ने अब तक कुल 𝟐𝟐 पदक हासिल किये हैं। इनमें 𝟕 स्वर्ण, 𝟑 रजत और 𝟏𝟐 कांस्य पदक शामिल हैं।
व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक हरियाणा के खिलाड़ी 𝟏𝟓 मेडल जीत चुके हैं, जिनमें 𝟓 स्वर्ण और 𝟏𝟎 कांस्य पदक है।
इसी तरह टीम इवेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल 𝟕 मेडल जीते हैं, जिनमें 𝟐 स्वर्ण, 𝟑 रजत और 𝟐 कांस्य पदक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 𝟐𝟎𝟎𝟓 से 𝟐𝟎𝟏𝟒 तक कार्यकाल में प्रदेश में एशियाई खेल विजेताओं को स्वर्ण पदक जीतने पर 𝟐 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 𝟏 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 𝟓𝟎 लाख रुपये का नक़द पुरस्कार दिया जाता था।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 𝟐𝟎𝟎𝟓 से 𝟐𝟎𝟏𝟒 तक कार्यकाल में प्रदेश में एशियाई खेल विजेताओं को स्वर्ण पदक जीतने पर 𝟐 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 𝟏 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 𝟓𝟎 लाख रुपये का नक़द पुरस्कार दिया जाता था।
लेकिन वर्तमान सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 𝟑 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 𝟏.𝟓 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 𝟕𝟓 लाख रुपये किया है।
राज्य सरकार द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ी को भी 𝟕.𝟓 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की तैयारी करने में भी भरपूर सहायता करती है।
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की तैयारी करने में भी भरपूर सहायता करती है।
एशियन व पैरा एशियन खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को 𝟐.𝟓 लाख रुपये की अग्रिम राशि प्रदान की जाती है ताकि वे बेफिक्र होकर तैयारी कर सकें।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री का यमुनानगर दौरा- जिले में धारा 144 लागू: DC