शहर में होगी लाइब्रेरी की व्यवस्था, एमपी फंड से सहयोग करेंगे राज्यसभा सांसद
सीवरेज सिस्टम दुरुस्त कर सभी गलियों का निगम कराएंगा निर्माण
निगम के गांव दड़वा में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जनसंवाद का सुनी लोगों की समस्याएं, कराया समाधान
यमुनानगर डिजिटल डेस्क || राज्यसभासांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा को उसने गोद लिया है। इसके विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। शहर में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस दिशा में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान कार्य करेंगे। इसके लिए एमपी फंड से जो सहयोग होगा, वह करने को तैयार है। 14 लाख की लागत से दड़वा गांव की सड़क का टेंडर लगाया गया है। जल्द निर्माण कराया जाएगा। शिवधाम योजना के तहत दड़वा के श्मशान घाट का विकास होगा। अमृत योजना के तहत माहभर में दड़वा गांव की सीवरेज सिस्टम दुरुस्त होगा। इसके बाद सभी गलियों का निर्माण होगा। दड़वा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा की जाएगी।
सांसद कार्तिकेय शर्मा शुक्रवार को निगम क्षेत्र के गांव दड़वा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनकर संबोधित कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों की मदद से अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कराया। कुछ समस्याओं को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दड़वा निवासी नरेश ने बताया कि कुछ माह पहले दड़वा गांव में अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन डाली गई थी। जिससे गांव की मुख्य गली व अन्य गलियां क्षतिग्रस्त हो गई। सीवरेज लाइन चालू नहीं है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय ने संबंधित अधिकारियों से इसका जवाब मांगा। निगम एक्सईएन विकास धीमान ने बताया कि निगम की ओर से जन स्वास्थ्य विभाग को पेमेंट कर दी गई है। आगामी कार्रवाई जनस्वास्थ्य विभाग है। इसके बाद एक्सईएन आशीष सहगल ने अपनी बात रखी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने 31 दिन में सीवरेज लाइन चालू करने और गलियों को निर्माण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव के श्मशान घाट, अलॉट हुए सौ सौ गज के प्लाटों पर कब्जा दिलाने, पेयजल, पानी की निकासी व अन्य समस्याएं रखी। जिनका मौके पर समाधान कराया गया।
दड़वा में मॉडल डेयरी कॉम्प्लेक्स बनाया -
सांसद कार्तिकेय ने कहा कि दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स की हालत पहले बहुत अच्छी नहीं थी। डेयरी संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व गिरीश पुरी के प्रयासों से यहां मॉडल डेयरी कॉम्पलेक्स बनाया गया है। गांव की गलियों का जल्द निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हर गांव में सामान विकास करवाए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 9 करोड़ उज्जवला गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिए है, इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार की ओर से 2 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने को पूरा कराने में सहयोग करना है। मौके पर मेयर मदन चौहान, भाजपा नेता देवेंद्र चावला, एडवोकेट मुकेश गर्ग, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया, पार्षद साकेत प्रकाश, गिरीश पूरी, दड़वा गांव के सरपंच सज्जन सिंह आदि मौजूद रहे।
.png)



.jpg)

