कैल में निगम बनाएगा अपना कचरा प्रोसेसिंग प्लांट
यमुनानगर DIGITAL DESK || सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भाई कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में सेनिटेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, लिफ्टिंग, निस्तारण, रोड स्वीपिंग के टेंडर लगाने व सफाई संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सेनिटेशन कमेटी ने फैसला लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र के दो जोन बनाकर डोर टू डोर कचरा उठान का टेंडर लगाया जाए। जिसमें वार्ड एक से 11 तक जोन एक व 12 से 22 तक जोन दो बनाए जाएं और जल्द टेंडर जारी किया जाए।
इसके अलावा कचरा लिफ्टिंग का अलग व कचरा निस्तारण का अलग अलग टेंडर लगाया जाए। इसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजा जाएगा। वहां से अप्रूवल मिलते ही यह व्यवस्था शहर में लागू की जाएगी। बैठक में सेनिटेशन कमेटी के सदस्य पार्षद संजय राणा, पार्षद प्रिंस शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कांबोज, वेद पप्पी, शिवराम आदि की सहमति से यह प्रस्ताव पास किया गया। यह व्यवस्था होने से शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव आएगा। सफाई व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ होगी।
बता दें कि हाल में नगर निगम एरिया में दो जोन बनाकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, लिफ्टिंग व निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। वार्ड एक से 11 तक जोन एक में यह कार्य श्री श्याम एसोसिएशन एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। वहीं, जोन दो यानि वार्ड 12 से 22 तक आईएनडी सॉल्यूशन गुरुग्राम एजेंसी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। जल्द ही दोनों एजेंसियों के टेंडर खत्म होने वाले है। मौजूदा समय में कचरा कलेक्शन, लिफ्टिंग व निस्तारण का कार्य एक ही एजेंसी के पास है। इसके लिए एजेंसी को 2594 रुपये प्रति टन के हिसाब से अदायगी की जाती है। सेनिटेशन कमेटी की बैठक में मेयर मदन चौहान ने दोनों जोन की सफाई व्यवस्था बेहतर करने पर विचार विमर्श किया। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि दोनों जोन का डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का अलग टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा लिफ्टिंग, निस्तारण व रोड स्वीपिंग का अलग टेंडर लगाया जाएगा। बैठक में कैल में नगर निगम द्वारा अपना कचरा प्रोसेसिंग प्लांट बनाने का भी निर्णय लिया गया। कैल में प्लांट बनने के बाद निगम इसे एजेंसी को रेंट पर देगा। इससे निगम की आय में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा बैठक में नाइट स्वीपिंग, नालों की सफाई, मुख्य मार्गों की सफाई व सफाई संबंधित अन्य कार्याें पर चर्चा की गई।
मेयर मदन चौहान ने सेनिटेशन कमेटी के सभी सदस्यों से शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर वार्ड की हर कॉलोनी में कचरा उठान नियमित हो रहा है। वार्ड में नियमित रूप से टिप्परों का आगमन, सभी मार्गों की नियमित सफाई हो। इस दौरान सेनिटेशन कमेटी के सदस्यों ने शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के सुझाव भी दिए। जिन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप निगम आयुक्त डाॅ. विजय पाल यादव, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, एमई दीपक सुखीजा आदि मौजूद रहे।
.png)



