आरोपितो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज !
इसी कड़ी में जठलाना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों अंबाला की टीम ने गांव गुमथला के समीप से दो लोगों को एक किलो 666 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा है।
जिसके बाद आरोपितो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी में टीम के साथ रात करीब सवा 9 बजें गांव संधाला के पास मौजूद था।
उन्हें सूचना मिली कि नगली घाट के समीप गांव रसीन (करनाल) निवासी महबूब की चाय की दुकान है। वह दुकान के सामने भुक्की बेच रहा है।
अगर रेड़ की जाए तो उसे भुक्की सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और रसीन को 366.35 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा।
उधर, एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला की टीम ने गांव गुमथला निवासी पवन कुमार को 1 किलो 320 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा है।
शिकायत में एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गुमथला क्षेत्र में मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव गुमथला निवासी पवन कुमार बाइक पर भुक्की बेचने का काम करता है।
आज भी वह नगली घाट के रास्ते बाइक पर भुक्की लेकर गांव गुमथला की तरफ आने वाला है। अगर नाकाबंदी की जाए, तो आरोपी को भुक्की के साथ पकड़ा जा सकता है।
जिस पर उन्होंने नाकाबंदी कर दी। सामने से बाइक पर आ रहा एक युवक टीम को देखकर वापिस भागने लगा तो टीम ने उसे पकड़ लिया।
जिसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई। जांच के उसके पास से एक किलो 320 ग्राम भुक्की बरामद हुई।
जहरीली शराब से हुई मौतो के बाद प्रशासन ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में जठलाना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों अंबाला की टीम ने गांव गुमथला के समीप से दो लोगों को एक किलो 666 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा है।
जिसके बाद आरोपितो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी में टीम के साथ रात करीब सवा 9 बजें गांव संधाला के पास मौजूद था।
उन्हें सूचना मिली कि नगली घाट के समीप गांव रसीन (करनाल) निवासी महबूब की चाय की दुकान है। वह दुकान के सामने भुक्की बेच रहा है।
अगर रेड़ की जाए तो उसे भुक्की सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और रसीन को 366.35 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा।
उधर, एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला की टीम ने गांव गुमथला निवासी पवन कुमार को 1 किलो 320 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा है।
शिकायत में एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गुमथला क्षेत्र में मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव गुमथला निवासी पवन कुमार बाइक पर भुक्की बेचने का काम करता है।
आज भी वह नगली घाट के रास्ते बाइक पर भुक्की लेकर गांव गुमथला की तरफ आने वाला है। अगर नाकाबंदी की जाए, तो आरोपी को भुक्की के साथ पकड़ा जा सकता है।
जिस पर उन्होंने नाकाबंदी कर दी। सामने से बाइक पर आ रहा एक युवक टीम को देखकर वापिस भागने लगा तो टीम ने उसे पकड़ लिया।
जिसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई। जांच के उसके पास से एक किलो 320 ग्राम भुक्की बरामद हुई।