डीएसपी रादौर ने मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ किया मीटिंग का आयोजन
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, वहीं जिला पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को भी नशीली दवाइयां न बेचने के लिए हिदायत की गई। इसी कड़ी में डीएसपी रादौर गुरमेल सिंह ने बुधवार को थाना रादौर के प्रांगण में रादौर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे किसी भी सुरत में नशीली दवाई न बचें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा किसी भी सूरत में नशीली दवाई ना बेचें। उन्होंने मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए कि आप जो भी दवाई बेचते हुए उसकी पूर्ण रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई या सीरिंज ना दें। इसके अतिरिक्त मेडिकल संचालकों को अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि यदि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा लगाया गया मुफ्त स्वास्थ्य व लिवर चेकअप कैम्प