53वां मुफ्त स्वास्थ्य व लिवर चेकअप कैम्प
यमुनानगर DIGITAL DESK || मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत 53वां मुफ्त स्वास्थ्य व लिवर चेकअप कैम्प सिद्धिक हेल्थकेयर सेन्टर झंडा चौक जगाधरी में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर विक्रम चौहान व संस्था की संस्थापक खुशी के द्वारा की गई। कैम्प में आए हुए शुगर, बी पी, थायराइड आदि के मरीजों का चेकअप डॉ. मनीष गोयल जनरल फिजिशियन के द्वारा किया गया। दाद खाज, खुजली, मुंहासे, बालो का झंडना आदि रोगों से ग्रसित मरीजों का चेकअप कैम्प डॉ. प्रियांशी के द्वारा किया गया। कैम्प का शुभाम्भ मुख्य अतिथि समाज सेवी सुन्दर नारंग के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी नीलम बन्सल उपस्थित रहे।
कैम्प में आए हुए मरीजो के लिवर की जांच फिब्रोसकैन के द्वारा जांच की गई। कैम्प में आए हुए मरीजों का शुगर टेस्ट भी मुफ्त किया गया व जरूरतमन्द मरीजो को दवाइयां भी मुफ्त दी गई। संस्था के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैम्प में 250 मरीजों का चेकअप किया गया। कैम्प में ई-रिक्शा यूनियन एकता के प्रधान सुनील कुमार, पलक मेहता, प्रियांश मेहता, डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. हिमांशु गोयल, प्रदीप राणा, बृजेश गोयल शेरोम, शुभम आदि उपस्थित थे।