Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 2 व 3 दिसंबर को होने वाली HTET की परीक्षा को लेकर पुलिस ने किये कड़े सुरक्षा इंतजाम : SP

 10 परीक्षा केंद्र, करीब 350 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा





यमुनानगर  DIGITAL DESK ||    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 2 व 3 दिसंबर को 10 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा चाक चौबंद है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। एचटेट परीक्षा को पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से आयोजित कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। जिला पुलिस के करीब 350 जवान व अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।



इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने एचटेट परीक्षा को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों व अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिये है। परीक्षा के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू और मजबूत रखने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी को विशेष निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि आने वाले छात्रों और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्रों पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, वहीं चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी कर पुलिस की निगरानी की जायेगी और संदिग्ध किस्म के लोगों पर नजर रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने आगामी 2 व 3 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर शहर के सभी होटल पीजी साइबर कैफे एवं फोटो स्टेट सेंटर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।



उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों और नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी सावधानी बरतें और वहां से गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखें और संदिग्ध प्रकार के लोगों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सूचारु रुप से बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है और निर्देश दिए गए है कि परीक्षा के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। यातायात थाना प्रभारी को अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग के लिए परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की दूरी पर निर्धारित किए गए स्थानों पर खड़ा करने के लिए समुचित प्रबंधन के आदेश दिए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी को परीक्षा के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है, ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों व आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।



पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों व उनके परिजनों से जिले में कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। वही अपने निजी वाहन से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहनों को सड़क पर न खड़ा कर पार्किंग स्थल में खड़ा करें।



READ ALSO -   𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गांव रतनपुरा निवासी संदीप की हत्या का खुलासा - पैसो के लेनदेन को लेकर दोस्त ने की हत्या


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads