एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
चोरी की 10 बाइक बरामद
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने कलानोर बॉर्डर से बाइक चोरी कर बेचने ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में करीब 25 बाइको का खुलासा किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर बॉर्डर से होता हुआ उत्तर प्रदेश बेचने के लिए जाएगा।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश, अनिल, धर्मपाल, एएसआई जसबीर सिंह, हुसन, रणधीर सिंह, रविंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे काबू किया।इस चोरी की बाइक बरामद हुई। टीम ने जब गहनता से जांच की गई तो उसके पास से चोरी की बाइकों का जखीरा बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव हुसैनपुर निवासी जोगिंदर उर्फ गुड्डू पुत्र विनोद कुमार के नाम से हुई। आरोपी बाड़ी माजरा रूपनगर में किराए के मकान में रहकर बाइक चोरी करता था। टीम की बड़ी कामयाबी है।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक जांच में बताया कि उसने 2023 में करीब 25 बाइक चोरी की है जिनमें से 10 बाइक उसने बरामद कराई। आरोपी ने जिस को बाकी बाइक बेची थी वह फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी ने 1 मार्च 2023 को पासरा फटाक से बाइक चोरी की। 31 दिसंबर 2023 को ओबेरॉय प्लाईवुड के पास से बाइक चोरी की। 31 अक्टूबर 2023 को चिटा मंदिर रोड से बाइक चोरी की। 22 अप्रैल 2023 को नेहरू पार्क मॉडल टाउन से बाइक चोरी की। 7 दिसंबर 2023 को खालसा कॉलेज रोड से बाइक चोरी की। 31 अक्टूबर 2023 को यमुना घाट से बाइक चोरी की। 29 जून 2023 को अनाज मंडी जगाधरी से बाइक चोरी की। 15 दिसंबर को दामला बस स्टैंड से बाइक चोरी की। 28 फरवरी को पंचमुखी हनुमान मंदिर से बाइक चोरी की। 20 अक्टूबर 2020 को मुंडा माजरा से बाइक चोरी की। इंचार्ज बताया कि 10 बाइक बरामद हो चुकी है। करीब 15 बाइक अभी बरामद करनी है।
.png)
.jpeg)





