भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि पटवारियों की हड़ताल के कारण आमजन के काम रूके हुए हैं। हर दिन ग्रामीण पटवारियों के कार्योलयों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनके वहां नहीं मिलने से बिना काम हुए वापिस लौट रहे है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया और पटवारियों की हड़ताल को लेकर किसानों व ग्रामीणों को आ रही समस्याओं का जायजा लिया।
जिसके बाद उन्होंने सरकार से मांग की कि पटवारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द इस हड़ताल को समाप्त करवाया जाए ताकि पटवारियों के न होने से आ रही समस्याओं का सामना लोगों को न करना पड़े।
जिला प्रधान संजू गुदियाना व संदीप टोपरा ने कहा कि मांगो को लेकर पिछले करीब एक महीने से पटवारी हड़ताल पर है। जिस कारण तहसील परिसर में पटवारी नहीं बैठ रहे है।
जिससे जनता परेशान हो रही है। यह सरकार की अनदेखी का प्रमाण है। लोगों की परेशानी को देखने के बाद भी सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। पटवारियों की हड़ताल के कारण आमजन के काम रूके हुए हैं।
हर दिन ग्रामीण पटवारियों के कार्योलयों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनके वहां नहीं मिलने से बिना काम हुए वापिस लौट रहे है। जमीनों के इंतकाल वेरिफिकेशन से लेकर पटवारियों से संबंधित सैंकड़ों काम पेंडिग है।
लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। सरकार को जल्द से जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए और बातचीत कर इस मामले को हल करना चाहिए।
नहीं तो पटवारियों से संबंधित कार्यो के निपटान के लिए किसी अन्य कर्मचारियों की डयूटी लगानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो भाकियू इसको लेकर आंदोलन करेगी। मौके पर हरजीत सिंह व मोहनलाल सैनी भी मौजूद रहे।
चंडीगढ : नैनो यूरिया स्प्रे करवाने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन