Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : 29 दिन में दूसरी बार बाबा को मिली 50 दिन की पैरोल, जेल से बाहर आएगा बाबा

राम रहीम को पत्रकार हत्याकांड और रेप केस में 2017 में सजा हुई थी !



हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। रोहतक में सुनारियां जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर सरकार ने 𝟓𝟎 दिन की पैरोल दी है। 𝟐𝟗 दिन पहले ही राम रहीम फरलो काट दोबारा जेल लौटे थे। लेकिन अब एक बार फिर से वह जेल से बाहर आएंगे।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने बाबा राम रहीम को 𝟓𝟎 दिन की पैरोल दी है। इस दौरान वह यूपी बागपत के बरनावा आश्रम में रहेगा। शुक्रवार शाम या फिर शनिवार सुबह राम रहीम रोहतक जेल से बाहर निकलेगा।


बता दें कि हरियाणा के जेल नियमों के अनुसार, कोई भी सजायाफ्ता कैदी साल में 𝟕𝟎 दिन पैरोल ले सकता है।

राम रहीम को हरियाणा सरकार ने नवंबर माह में 𝟐𝟏 दिन की फरलो दी थी। इस दौरान वह 𝟐𝟏 दिन तक यूपी के बागवत के आश्रम में रहे। यहां से 𝟐𝟏 दिंसबर को ही राम रहीम रोहतक जेल लौटा था। लेकिन अब एक बार फिर से राम रहीम को पैरोल मिली है।


बाबा को फरलो मिल चुकी है,

* पहली बार 𝟐𝟒 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟎 को एक दिन की पैरोल दी गई थी, इस दौरान राम रहीम की मां बीमार थी और वह उनसे मिलने गया था !

* दूसरी बार 𝟐𝟏 मई 𝟐𝟎𝟐𝟏 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई !

* तीसरी बार 𝟕 फरवरी 𝟐𝟎𝟐𝟐 को 𝟐𝟏 दिनों पैरोल !

* चौथी बार जून 𝟐𝟎𝟐𝟐 को एक महीने की पैरोल मिली थी !

* पांचवीं बार अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟐 को 𝟒𝟎 दिनों की पैरोल !

* छठी बार 𝟐𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝟒𝟎 दिन की पैरोल !

* सातवीं बार 𝟐𝟎 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝟑𝟎 दिन की पैरोल !

* आठवीं बार नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 में मिली थी फरलो !

अब 𝟏𝟗 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟒 को नौवीं बार राम रहीम को पैरोल दी गई है. लगातार पैरोल पर हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं !

ये भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads